बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी

द्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मद्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मद्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मद्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मद्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्मद्ग3ड्डद्व ष्द्गठ्ठह्लद्गह्म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:27 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी
बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी

बाराबंकी : सात फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में इस बार सख्ती रहेगी। प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में जांच दल की टीम छात्र, छात्राओं की तलाशी कराएगी। शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से बोर्ड परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

डीआइओएस राजकुमार ने बताया कि आंतरिक निरीक्षण दस्ता बनाया जाएगा। जिसमें एक महिला शिक्षिका सहित तीन सदस्य रखे जाएंगे। विद्यालय स्तर पर गठित किए जाएंगे। आंतरिक सदस्यों को कक्ष निरीक्षक के समान पारिश्रमिक देय होगा। परीक्षा केंद्र परिसर में अंदर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रानिक सयंत्र का ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को परिषदीय परीक्षाओं में कम से कम 20 पाली का कक्ष निरीक्षण कार्य अनिवार्य किया गया है।

chat bot
आपका साथी