16 घंटे से ठप रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता बेहाल

-शहर में रात में ठप रही पांच घंटे बिजली आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:46 PM (IST)
16 घंटे से ठप रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता बेहाल
16 घंटे से ठप रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता बेहाल

बाराबंकी : रिमझिम बारिश की शुरुआत होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात से ठप हुई बिजली दूसरे दिन दोपहर तक नहीं चालू हो सकी है। बिजली ठप होने से उपभोक्ता बेहाल दिखे। अफसरों के नंबर से लेकर ट्विटर पर उपभोक्ताओं ने गोहार लगाई, पर आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। दरियाबाद के क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को विद्युत सप्लाई रामसनेहीघाट के दुल्हदेपुर विद्युत उपकेंद्र से होती है। जेठौती कुर्मियान, जेठौतीराजपूतान, मुरारपुर, मरखापुर, मिर्जा का पुरवा, भेलौना, दनापुर क्यामपुर, पहरुपुर, इंदरपुर आदि गांवों को आपूर्ति होती है। वहीं, मथुरानगर, दरियाबाद टाउन, तेलमा, पतुलकी, खरगवापुर आदि गांवों को मथुरानगर व बनगांवा से सप्लाई दी जाती है। दुल्हदेपुर उपकेंद्र से सप्लाई बुधवार की रात नौ बजे ठप हुई। रिमझिम बारिश शुरू होते ही लाइट ट्रिप कर गई। कुछ देर तक आपूर्ति शुरू करने को लाइन चालू की गई, पर हर बार ट्रिप हुई। इसके बाद लोग देर रात तक सप्लाई शुरू होने की उम्मीद लगाए रहें, लेकिन सुबह तक आपूर्ति नहीं चल सकी। बिजली घर समेत अधिकारियों के नंबर भी बंद हो गए। दोपहर तक आपूर्ति नहीं शुरू हो सकी। कुछ क्षण के लिए दोपहर में आपूर्ति शुरू हुई, लेकिन चंद मिनट में ट्रिप कर गई। इसको लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। यह आए दिन की समस्या है। जेई ने बताया कि फीडर ब्रेक डाउन हो गया था, जिसके कारण आपूर्ति बाधित हुई। ब्रेक डाउन ठीक कराकर सप्लाई चालू करा दी गई है।

शहर में रात भर ठप रही बिजली : शहर के पल्हरी व ओबरी उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र में बुधवार की रात पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। रात साढ़े 11 बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े चार बजे चालू हुई। पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता परेशान रहे।

chat bot
आपका साथी