राष्ट्र के हित में हो शिक्षा, शिक्षा हित में हों शिक्षक

जिला सहकारी बैंक के चंद्रमौलि सभागार में आयोजित हुई विचार गोष्ठी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 12:02 AM (IST)
राष्ट्र के हित में हो शिक्षा, शिक्षा हित में हों शिक्षक
राष्ट्र के हित में हो शिक्षा, शिक्षा हित में हों शिक्षक

बाराबंकी: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से रविवार को कर्तव्य बोध विचार गोष्ठी का आयोजन जिला सहकारी बैंक के चन्द्रमौलि सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री ओमपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने सहभागिता की।

वक्ता अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अपने कर्तव्यों को विस्मृत करने के कारण शिक्षक के सम्मान में क्षरण हुआ है हमे पुन: शिक्षकों के सम्मान की प्राप्ति करनी है जिसके लिए सतत प्रयास की आवश्यकता है। ओम पाल सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्र हित मे कार्य करने के लिए संगठित होकर एक नई ऊर्जा के साथ गलत और सही का भेद करते हुए आगे बढ़ कर कर्तव्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला महामंत्री संतोष वर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की धुरी होती है और पुन: उस गरिमा को सम्मान को स्थापित करना है, शिक्षक नौकर नही है उसे मांगने की प्रवृत्ति से किनारा करना चाहिए, अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना चाहिए समाज के सभी अंगों को अपने हिस्से के कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। पद्मजा पांडेय, पारुल शुक्ला, सरिता रस्तोगी, पिकी,अतुल दिवाकर, विसेश्वरी प्रसाद सिंह, नीरज वर्मा, सौरभ दीक्षित, हिमांशु वर्मा , यशपाल सिंह, विष्णु वर्मा, वेद श्रीवास्तव, अनिमेष गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, नीरज श्रीवास्तव, विनय वर्मा आदि मौजूद रहे। राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता 26 से

संवादसूत्र, बाराबंकी : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त नेशनल योगासन स्पोर्टस फेडरेशन की राज्य इकाई राज्य स्तरीय ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इसमें किसी भी जिले के प्रतिभागी अपने नामांकन 25 फरवरी तक करा सकते हैं। जानकारी समन्वयक दिनेश सिंह व योग प्रशिक्षक जनमेजय ने दी। बताया, 26 से क्वार्टर राउंड शुरू होगा। 12 से 14 मार्च के बीच फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। कोविड-19 के ²ष्टिगत ऑनलाइन प्रतियोगिता को बालिका व बालक दो वर्गों में विभक्त किया गया है। मंदिर निर्माण के लिए बच्चों ने समर्पित की गुल्लक

बाराबंकी: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए बच्चों ने अपनी गुल्लक फोड़कर सोलह सौ रुपये की निधि समर्पित की। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपनी सहयोग निधि अर्पित की।

त्रिवेदीगंज के ककरी गांव में पूर्व प्रमुख सुनील सिंह एवं कृष्ण कुमार द्विवेदी की ओर से कार्यक्रम में इंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं नगर कार्यवाह अभिषेक व त्रिवेदीगंज संघ चालक ओमप्रकाश सिंह पहुंचे। चार वर्ष के कान्हा सिंह, प्रबल सिंह, शौर्य सिंह ने अपनी गुल्लकों को फोड़कर सोलह सौ रुपये की निधि सौंपी। इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक अशफाक हुसैन, मोहम्मद इस्लाम एवं मो. अब्बास ने भी अपनी निधि समर्पित की। विधायक बैजनाथ रावत ने ग्राम गोतौना में घर-घर जाकर लोगों से निधि समर्पित करवाई। अंशुमान सिंह, डब्बू सिंह, राहुल सिंह, अखिलेश मिश्रा, विनीत कुमार, मन्नू अवस्थी, रवि कुमार, डॉ. एसएस सिंह, महेश्वर सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव श्रीवास्तव, कैप्टन चंद्र भूषण सिंह, अशोक कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी