आयुष मिशन के कोरोना जागरूकता वाहन रवाना

वाहनों में कोरोना से बचाव संक्रमण होने की दशा में होम आइसोलेट की दी जाएगी जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 12:43 AM (IST)
आयुष मिशन के कोरोना जागरूकता वाहन रवाना
आयुष मिशन के कोरोना जागरूकता वाहन रवाना

बाराबंकी : आयुष मिशन के दो कोरोना जागरूकता वाहनों को डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहनों में बड़ी एलईडी लगी हैं जिनके जरिए खासकर कोरोना संक्रमण से बचाव व संक्रमण होने की दशा में होम आइसोलेट मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी दी जा रही है।

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि आयुष प्रचार वाहन का उद्देश्य आयुष चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए आयुष चिकित्सालयों में आयुष क्लाथ व होम क्वारंटाइन रोगियों के लिए 64 औषधियां हैं जो घरों तक उपलब्ध कराई जा रही हैं। लोगों को नमक पानी से गरारा करने, नाक में तेल डालने के बारे में भी बताया जा रहा है। डॉ. विजय आनंद कनौजिया, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. योगेश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी