निगरानी समिति को सक्रिय रहने के डीएम ने दिए निर्देश

कोरोना संक्रमितों की चेन न टूटने से आलाधिकारी अत्यंत सतर्कता बरत रहे हैं। मसौली ब्लॉक के बांसा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी ने दौरा किया और निगरानी समिति को चौकस रहने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:30 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:06 AM (IST)
निगरानी समिति को सक्रिय रहने के डीएम ने दिए निर्देश
निगरानी समिति को सक्रिय रहने के डीएम ने दिए निर्देश

बाराबंकी: मसौली ब्लॉक के बांसा गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक पाए जाने के बाद मंगलवार को डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने गांव का भ्रमण किया।

डीएम ने गांव में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम व बांसा सीएचसी के डॉक्टर व चिकित्सा कर्मियों से बात की। गांव की निगरानी समिति के सदस्यों को लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए। बांसा गांव जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। ऐसे में पुलिस को भी कड़े निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के आवागमन न करे।

chat bot
आपका साथी