विपणन शाखा के केंद्रों पर आज से होगी धान खरीद

बाराबंकी: खाद्य एवं रसद विभाग की विपणन शाखा के ब्लॉक स्तर पर संचालित किए गए 15 क्रय केंद्रो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:26 PM (IST)
विपणन शाखा के केंद्रों पर आज से होगी धान खरीद
विपणन शाखा के केंद्रों पर आज से होगी धान खरीद

बाराबंकी: खाद्य एवं रसद विभाग की विपणन शाखा के ब्लॉक स्तर पर संचालित किए गए 15 क्रय केंद्रों पर गुरुवार से धान खरीद समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विपणन निरीक्षकों की मांगों पर शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद विपणन निरीक्षकों की हड़ताल स्थगित हो गई है। ऐसे में गुरुवार से धान खरीद की जाएगी। डीएम ने यह भी बताया कि राइस मिलर्स की मांगों के संबंध में भी शासन स्तर पर वार्ता चल रही है। शीघ्र ही राइस मिलर्स से धान की कुटाई के संबंध में जो अवरोध है वह भी दूर हो जाएगा। विपणन शाखा के क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू होने से किसानों को राहत मिलेगी। लघु एवं सीमांत किसानों का धान प्राथमिकता से खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। क्रय केंद्रों पर बैनर में धान का मूल्य, धान की छनाई, उतराई तथा संबंधित उप जिलाधिकारी व टोल फ्री नंबर भी अंकित हैं। कोई समस्या हो तो किसान कॉल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी