ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल पर किया प्रसाद वितरित

ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़ मंगल पर श्रद्धालुओं ने केसरीनंदन के दर्शन कर मनाकामनाएं पूरी होने की कामना की। इस दौराना प्रसाद वितरण भ्किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:48 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:06 AM (IST)
ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल पर किया प्रसाद वितरित
ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल पर किया प्रसाद वितरित

बाराबंकी: ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल को श्रद्धालुओं ने नगर के हनुमान मंदिरों में बाहर से पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखा। बड़ा मंगल पर जगह-जगह प्रसाद भी राहगीरों को वितरित किया गया।

शहर के धनोखर स्थित हनुमान मंदिर में ताला बंद रहा। श्रद्धालु बाहर से दर्शन कर अपने घरों को लौटे। लखपेड़ाबाग स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। शहर कोतवाली के सामने श्रीराम कथा परिवार सेवा समिति की ओर से बड़ा मंगल पर प्रसाद वितरित किया गया। यहां प्रसाद वितरण करने वालों में समिति के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, दिवाकर सिंह, संतोष, आरजे सिंह, आदेश शर्मा, राजेंद्र वर्मा, एके पांडेय, संतोष कुमार, श्याम कुमार श्यामू, राजीव दीक्षित, विशाल त्रिपाठी, विजय त्रिपाठी आदि सेवा में जुटे रहे। सुबेहा: : कस्बे के जवाहर नगर स्थिति हनुमान मन्दिर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसाद वितरित किया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए लोगो को एक मीटर की दूरी पर बने गोले मे लोगो को बिठाकर लोगो को प्रसाद वितरित किया। भाजपा नेता रन बहादुर सिहं (राना) , हरि कृष्ण शुक्ला , महेन्द्र मौर्य , अशोक वैश्य, रोहित सिहं , मोनू सिहं आदि लोग मौजूद रहें।

ग्राम पंचायत जमीन हुसैनाबाद में स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर सोनू सिंह व चन्द्ररेश सिंह ने प्रसाद वितरित किया।बब्लू सिंह, प्रदीप कुमार,श्रीओम सिंह आदि मौजूद रहे।

रामसनेहीघाट: भिटरिया बाजार, शिव मंदिर, विपणन कार्यालय पर प्रसाद वितरित किया गया। हरिलाल पुर चौराहे पर रविन्द्र पांडे ने प्रसाद वितरित किया।

chat bot
आपका साथी