भोले बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालु केदारनाथ के लिए रवाना

बाराबंकी लक्ष्मणुपरी कॉलोनी स्थित लक्ष्मणेश्वर मंदिर में गुरुवार को बाबा केदारनाथ सेवा समिति के बैनर तले भक्तों की टोली रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:35 AM (IST)
भोले बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालु केदारनाथ के लिए रवाना
भोले बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालु केदारनाथ के लिए रवाना

बाराबंकी: लक्ष्मणुपरी कॉलोनी स्थित लक्ष्मणेश्वर मंदिर में गुरुवार को बाबा केदारनाथ सेवा समिति की ओर से विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर शोभायात्रा निकाली गई। डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने हरी झंडी दिखाकर भंडारे की सामग्री व श्रद्धालुओं के काफिले को रवाना किया। केदारनाथ में 16 नवंबर तक भंडारा समिति की ओर से पहला भंडारा लगेगा।

भोले बाबा के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा सतरिख नाका, देवा तिराहा से होते हुए गायत्री मंदिर पहुंची। यहां से बाबा केदारनाथ के लिए वाहनों से श्रद्धालु रवाना हो गए। इससे पहले लक्ष्मणेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चना की गई। समिति के डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि केदारनाथ में 16 नवंबर तक भंडारा लगेगा। समिति के राजेंद्र प्रसाद वर्मा, शिवकुमार यादव, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह वर्मा, स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला, पप्पू जायसवाल, अरुण गुप्ता, डॉ. वीेरेंद्र वर्मा, राजू कौशल, राजेश वर्मा, सुधाकर वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी