ऐतिहासिक देवा मेला का शुभारंभ आज

ऐतिहासिक देवा मेला का शुभारम्भ आज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:02 AM (IST)
ऐतिहासिक देवा मेला का शुभारंभ आज
ऐतिहासिक देवा मेला का शुभारंभ आज

बाराबंकी : कौमी एकता और सछ्वाव के प्रतीक ऐतिहासिक देवा मेला का आज जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की धर्मपत्नी शीतल वर्मा की ओर से शेख मोहम्मद हसन गेट पर फीता काट कर औपचारिक शुभारंभ होगा।

प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाला देवा मेला 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। करीब डेढ़ सदी का इतिहास समेटे इस मेले की शुरुआत स्वयं हाजी वारिस अली शाह ने अपने वालिद की याद में की थी जो आज प्रदेश और देश के नामी मेलों में शुमार है। मंगलवार को शाम पांच बजे शहनाइयों और बैंड बाजे की धुन के बीच मेले का शुभारंभ होगा।

दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में धार्मिक गतिविधियों के साथ, व्यावसायिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का अपना अलग स्थान है। आस्था और गंगा जमुनी तहजीब का पर्याय बने इस मेले के दौरान लाखों जायरीन सूफी संत को अकीदत पेश करने आते हैं। मंगलवार को इसके औपचारिक शुभारंभ के साथ ही मजार शरीफ के कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो जाएगी। प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल गतिविधियों की भी शुरुआत होगी।

chat bot
आपका साथी