संदिग्ध हाल में संविदाकर्मी की मौत

बाराबंकी : करंट लगने से एक संविदा बिजलीकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:09 AM (IST)
संदिग्ध हाल में संविदाकर्मी की मौत
संदिग्ध हाल में संविदाकर्मी की मौत

बाराबंकी : करंट लगने से एक संविदा बिजलीकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।

हैदरगढ़ कोतवाली अंतर्गत पेचरुआ गांव निवासी राकेश शुक्ला उर्फ कल्लू 45 पुत्र कन्हैयालाल गुरुवार की शाम चार बजे कोतवाली के ही गांव बस्ती का पुरवा घोसूपुर के मध्य एक खंभे पर चढ़कर तार खींच रहा था। लाइन में करंट आने के चलते वह नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। संविदाकर्मी की मौत की खबर सुनकर बिजली विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। विभाग द्वारा परिवारीजन को मुआवजा दिलवाने की बात कही। क्षेत्रीय अवर अभियंता का कहना है शट डाउन लेने के बाद भी लाइन पर कार्य हो रहा था। हल्का दारोगा अनिल ¨सह का कहना है कि मौत करंट लगने से हुई है।

करंट लगने से जख्मी

सिरौली गौसपुर : कस्बा बदोसराय चौराहे पर दोपहर में 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिर गया। इसमें भाकियू मंडल उपाध्यक्ष निसार मेहंदी घायल हो गए। उन्हें ग्रामीणों ने सीएचसी सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया है। बिजली कर्मियों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर बिजली लाइन सही कराया।

chat bot
आपका साथी