प्रतिदिन चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएंगे नमूना

बाराबंकी अब क्षेत्र में किसी भी आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को कोई बुखार की जानकारी होने पर उनकी सूचना देनी होगी। साथ ही नमूना भ्संकलित करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:51 AM (IST)
प्रतिदिन चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएंगे नमूना
प्रतिदिन चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएंगे नमूना

बाराबंकी: अब क्षेत्र में किसी भी आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी को कोई बुखार की जानकारी मिलती है तो तत्काल क्षेत्र के अधीक्षक की ओर से मेडिकल टीम भेजकर उपचार कराया जाएगा। ग्राम में लार्वा साइड व ब्लीचिग का छिड़काव कराया जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी अधीक्षक अपने अधीनस्थ आने वाले प्रयोगशाला प्राविधिज्ञों व प्रयोगशाला सहायकों के माध्यम से चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के रक्त व अन्य जांच के नमूनों को प्रभारी चिकित्साधिकारी संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे। यह नमूना रीजनल लैब स्वास्थ्य भवन लखनऊ या अन्य नामित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी