कोरोना संक्रमित महिला की मौत, पांच हुए स्वस्थ

बाराबंकी कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:18 PM (IST)
कोरोना संक्रमित महिला की मौत, पांच हुए स्वस्थ
कोरोना संक्रमित महिला की मौत, पांच हुए स्वस्थ

बाराबंकी: कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच स्वस्थ हुए हैं। वहीं शाम तक जांच में चार लोग पाजिटिव मिले है। दूसरी ओर जिले में 101 अस्पतालों में आठ हजार से अधिक लोगों ने कोरोना रोधी टीका उत्साहपूर्वक लगाया। महिला की मौत: जहांगीराबाद के ग्राम पिपरौली निवासी रामावती की लखनऊ स्थित डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती 28 मई को जिला चिकित्सालय में कोरोना की जांच में वे पाजिटिव आई थी। जिसके बाद से उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था। चार मिले पाजिटिव: कोरोना की जांच में चार लोग शाम तक पाजिटिव मिले हैं। दो लोग अलीपुर, व दो लोग कछुवारनपुरवा में पाजिटिव मिले है। टीकाकरण में रहा उत्साह: जिले में 101 जगहों पर 12400 लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के सापेक्ष करीब आठ हजार लोगों ने उत्साहपूर्वक कोरोना रोधी टीका लगाया। शुक्रवार को सर्वाधिक 8400 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया था। कराया गया सैनिटाइजेशन कार्य: शहर के धनोखर पर सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया।

-----------

-विधायक ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

बाराबंकी: विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने बन्नी सलेमाबाद एवं सीएचसी ़फतेहपुर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। टीका लगवा चूके लोगों से उन्होंने संवाद किया। जरूरी एहतियात बरतने की बात बताई। उन्होंने कुर्सी विधानसभा में टीकाकरण अभियान की प्रगति पर संतोष जताया। कहा कि टीकाकरण के लिए जन-जागरूकता अभियान में और तेजी लानी होगी। युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर दिख रहे उत्साह से विधायक गदगद दिखे। इस अवसर पर एसडीएम पंकज सिंह, प्रभारी डा. अजय कुमार वर्मा, जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर, मंडल अध्यक्ष रजनीश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, अनिल वर्मा, हंसराज वर्मा मौजूद रहे।

--------

चिकित्सा परीक्षण शिविर में 26 रोगियों की हुई जांच

बाराबंकी : कस्बा स्थित डाकघर के निकट एक चिकित्सा केंद्र पर शनिवार को चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाया गया। आए 26 चर्म रोगियों की जांच की गई।

लखनऊ स्थित किग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से आए चर्म रोग विशेषज्ञ डा. जेएन त्रिपाठी ने शिविर में आए 26 चर्म रोगियों को देखा। तथा उन्हें उचित सलाह दी। आयोजक समाजसेवी ओमप्रकाश अवस्थी, सोनू अवस्थी, धर्मेंद्र मिश्रा, डा. डीपी अवस्थी, मोहित मिश्रा, अनीस, अखिलेश आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी