छह वर्ष बाद भी अधर में आइटीआइ का निर्माण

वर्षों पहले जब राजकीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड पड़ी। यह खुशी बेटे-बेटियों को प्रशिक्षित होने का अवसर मिलने की थी। लेकिन छह वर्ष बाद भी निर्माण कार्य अधर में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:08 AM (IST)
छह वर्ष बाद भी अधर में आइटीआइ का निर्माण
छह वर्ष बाद भी अधर में आइटीआइ का निर्माण

बाराबंकी : वर्षों पहले जब राजकीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड पड़ी। यह खुशी बेटे-बेटियों को प्रशिक्षित होने का अवसर मिलने की थी। लेकिन, छह वर्ष बाद भी निर्माण कार्य अधर में है। बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा सनौली के करौंधिया गांव के पास चार लाख 98 हजार की लागत से राजकीय प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की ओर से करवाया जा रहा इस कार्य की कार्यदाई संस्था जल निगम की निर्माण एवं अभिकल्प इकाई (सीएंडडीएस) है। वहां लगे बोर्ड में इस कार्य को पूरा करने की अवधि वर्ष 2013-14 लिखी है। खिड़की, दरवाजे से लेकर भवन में प्लास्टर तक अभी नहीं हो सका है। वहीं पर बनाए जा रहे वर्कशाप पर छत का निर्माण भी नहीं हो पाया है। करीब छह वर्षों से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। परिसर में झाड़ियां उगी हैं। ------- पूर्व में पैसे की कमी के कारण आइटीआइ का निर्माण कार्य पूरा नहीं पाया। इसके लिए दोबारा बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही कार्य पूरा कराया जाएगा। ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।

-सतीश चंद्र शर्मा, विधायक, दरियाबाद।

chat bot
आपका साथी