अब प्रत्याशियों को मिलेगा सिर्फ दो दिन प्रचार का मौका

शनिवार को लाकडाउन और रविवार को रवाना होंगी पार्टियां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:45 AM (IST)
अब प्रत्याशियों को मिलेगा सिर्फ दो दिन प्रचार का मौका
अब प्रत्याशियों को मिलेगा सिर्फ दो दिन प्रचार का मौका

बाराबंकी : लाकडाउन होने की वजह से प्रत्याशियों को सिर्फ अब दो दिन ही प्रचार करने का मौका मिलेगा। रविवार 25 अप्रैल को पोलिग पार्टियां रवाना होंगी और 26 अप्रैल को मतदान होगा।

प्रधान पद पर अधिक प्रत्याशी : बीडीसी के पद जिले में 1440 हैं। इसके सापेक्ष लगभग 6236 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। वहीं प्रधान के पद 1161 हैं। प्रधानी की कुर्सी कब्जाने के लिए 6631 धुरंधर चुनाव लड़ रहे हैं। ग्राम सदस्य के 14473 पदों पर 8263 ही दावेदार हैं। कुल पद 17131 के सापेक्ष लगभग 21854 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

---------

डीडीसी के 57 पदों पर 724 धुरंधर

इनसेट : जिला पंचायत में किस वार्ड में कितने प्रत्याशी

पूरेडलई : प्रथम में 12, द्वितीय में 15, तृतीय में 16

दरियाबाद : प्रथम में 14, द्वितीय में 18, तृतीय में 11

सिरौलीगौसपुर : प्रथम में चार, द्वितीय में 14, तृतीय में नौ, चतुर्थ में 10

रामनगर : प्रथम में 12, द्वितीय में 12, तृतीय में 14

सूरतगंज : प्रथम में 19, द्वितीय में 13, तृतीय में 15, चतुर्थ में 13

फतेहपुर : प्रथम में 11, द्वितीय में 12, तृतीय में 12, चतुर्थ में 10, पंचम में सात

निदूरा : प्रथम में 14, द्वितीय में 26, तृतीय में नौ, चतुर्थ में छह, पंचम में 15

देवा : प्रथम में 20, द्वितीय में 13, तृतीय में 10, चतुर्थ में 16

मसौली : प्रथम में 11, द्वितीय में आठ, तृतीय में आठ, चतुर्थ में 13

बंकी : प्रथम में 14, द्वितीय में नौ, तृतीय में 15

हरख : प्रथम में 12, द्वितीय में 11, तृतीय में 11, चतुर्थ में 15

सिद्धौर : प्रथम से 19, द्वितीय 12, तृतीय 17, चतुर्थ 4, पंचम 21

त्रिवेदीगंज : प्रथम से 9, द्वितीय 4, तृतीय 11

हैदरगढ़ : प्रथम 11, द्वितीय 13, तृतीय 11, चतुर्थ 13

बनीकोडर : प्रथम 7, द्वितीय 20, तृतीय 15 चतुर्थ 22 प्रत्याशी हैं।

chat bot
आपका साथी