बाधित हो पानी की आपूर्ति तो करें शिकायत

डीएम ने परियोजना का निरीक्षण कर लाभार्थियों से की बात योजना की प्राप्त की विस्तृत जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 10:14 PM (IST)
बाधित हो पानी की आपूर्ति तो करें शिकायत
बाधित हो पानी की आपूर्ति तो करें शिकायत

बाराबंकी : जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने शुक्रवार को जल निगम की ओर से निर्मित मंजीठा ग्राम पाइप पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया। साथ ही कनेक्शन और आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से आपूर्ति बाधित होने पर शिकायत करने को कहा। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया यह पेयजल योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में स्वीकृत है। योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित समस्त कार्यो को पूर्ण कराते हुए पूर्णतया क्रियाशील अवस्था में 21 अगस्त 2019 को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जा चुकी है। योजना का रखरखाव ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 454 गृह जल संयोजन पूर्व से प्रदान किए जा चुके है। वर्तमान में रेट्रोफिटिग के तहत ''हर घर-नल का जल'' की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 120 गृह जल संयोजन के सापेक्ष 66 कनेक्शन प्रदान किए जा चुके है। डीएम ने शोभा पत्नी दुर्गेश कुमार, अयोध्या प्रसाद पुत्र छोटे लाल एवं घनश्याम पुत्र गिरजा शंकर के यहां स्थापित जल संयोजन का स्थलीय निरीक्षण किया। लाभार्थियों से योजना से प्राप्त हो रही जलापूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में पाया गया कि योजना के माध्यम से नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों की ओर से जल मूल्य की धनराशि 50 रुपये प्रतिमाह भी जमा की जा रही है। जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक : डीआरडीए गांधी सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन संबंधित बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं के माध्यम से क्रियाशील नल का जल संयोजन, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित पाइप पेयजल योजनाओं पर सत्त जलापूर्ति एवं रेट्राफिटिग के तहत प्रस्तावित क्रियाशील संयोजन तथा निर्माण कार्यों के संपादन एवं अनुरक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत कुल 81 ग्राम पाइप पेयजल योजनाएं हैं। इसमें 75 पाइप पेयजल योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है। अवशेष छह पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें प्रभागीय वनाधिकारी एनके सिंह, जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, अधिशाषी अभियंता जल निगम अखिलानंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी