सीएमओ ने देखा कोरोना कंट्रोल फीडिग कक्ष

नवागत सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर ढंग से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:08 AM (IST)
सीएमओ ने देखा कोरोना कंट्रोल फीडिग कक्ष
सीएमओ ने देखा कोरोना कंट्रोल फीडिग कक्ष

बाराबंकी : नवागत सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के औषधि स्टोर व सभी पटल का निरीक्षण किया।

दोपहर तीन बजे के करीब सीएमओ परिसर का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह दवाओं का स्टोर देखने पहुंचे। यहां के बाद उन्होने फाइलेरिया विभाग, एनआरएचएम विभाग, मलेरिया विभाग, डब्लूएचओ कार्यालय, कोल्ड चेन कक्ष भी देखा। एकाउंट सेक्शन का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा कोरोना कंट्रोल फीडिग कक्ष भी देखा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर ढंग से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।

परिवार नियोजन कार्यक्रम की देखी प्रगति: सीएमओ ने परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति भी देखी। कहा कि परिवार नियोजन को लेकर अभियान चलाने के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया गया है। इस दिन जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सभी प्रसव केंद्रों को फोन कर पोस्टपार्टम इंट्रा यूटाराइन कांट्रासेप्टिव डिवाइस(पीपीआइयूसीडी) की प्रगति की सूचना ली जाती है। उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रगति की सूचना मुख्य व अपर चिकित्साधिकारी को दी जाती है और अग्रिम कार्रवाई की तैयारी की जाती है।

chat bot
आपका साथी