बाल दिवस पर सुपोषण मेला आज

बाराबंकी : बाल दिवस पर जिले के 3052 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुपोषण मेला आयोजित होगा। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:56 PM (IST)
बाल दिवस पर सुपोषण मेला आज
बाल दिवस पर सुपोषण मेला आज

बाराबंकी : बाल दिवस पर जिले के 3052 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुपोषण मेला आयोजित होगा। इसमें बच्चों की सेहत जांची जाएगी। चेकअप के बाद टीकाकरण होगा और पोषाहार का वितरण किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार चौरसिया ने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद केंद्रों पर महिलाओं को बुलाकर स्वास्थ्य चेकअप होगा। साथ ही चार रंगों का खाना खिलाया जाएगा, ताकि वह स्वस्थ रह सकें और बच्चे का जन्म सुपोषित हो सके। बुधवार को इसके लिए केंद्रों पर जांच शिविर आयोजित होगा। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन में अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों को पोषण दिलाने के लिए टीकाकरण व वजन लिया जाएगा, ग्राम स्तरीय विकास गोष्ठी, पोषण रैली, बचपन दिवस, महिलाओं की रैली, स्वास्थ्य पोषण दिवसों के माध्यम से कुपोषण से सुपोषण की ओर ले जाने की गतिविधियां होंगी।

chat bot
आपका साथी