घर पर मनाएं त्योहार, बरतें सतर्कता

बाराबंकी एसडीएम राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में रामनगर कोतवाली परिसर में बारावफात को लेकर बैठक की गई। इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:52 AM (IST)
घर पर मनाएं त्योहार, बरतें सतर्कता
घर पर मनाएं त्योहार, बरतें सतर्कता

बाराबंकी : एसडीएम राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में रामनगर कोतवाली परिसर में बारावफात व महर्षि वाल्मीकि जयंती के ²ष्टिगत बैठक आयोजित की गई। इसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते सार्वजनिक स्थल पर जुलूस निकालना नियम के विरुद्ध है। इसलिए अपने-अपने घर पर ही त्योहार मनाएं। सीओ दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि नवंबर माह में संक्रमण बढ़ सकता है जिससे मृत्यु दर भी बढ़ेगी। इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक बचाव करना नितांत आवश्यक है। प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने कहा कि बिना अनुमति के कार्यक्रम करना व जुलूस नहीं निकाले जा सकते हैं। सुरेश त्रिपाठी शास्त्री, सभासद श्याम मोहन शुक्ला, बीडी खान, प्रभात शुक्ला, पूर्व सभासद दयाशंकर त्रिपाठी, सभाजीत सिंह, मुन्ना, इसरार खान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी