हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर बस संचालन की मांग

-बस के चलने बढ़ सकती है डिपो की आय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:09 AM (IST)
हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर बस संचालन की मांग
हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर बस संचालन की मांग

बाराबंकी : हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर आवागमन की सुविधा को ²ष्टिगत अनुबंधित बस का संचालन किए जाने की मांग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से यात्रियों ने की है। असंदरा, देवीगंज, बहरेला, रामसनेहीघाट, भेलसर, रुदौली, अयोध्या के अलावा दरियाबाद व टिकैतनगर आदि स्थानों पर आने-जाने में यात्रियों को परेशानी होती है। दैनिक यात्री केडी पांडेय, राकेश गिरी, मोनू चौरसिया, राम आसरे यादव आदि का कहना है कि बाराबंकी डिपो की देखरेख में हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर संचालित अनुबंधित बसों में से कुछ बसें बाराबंकी से वाया भिटरिया होकर हैदरगढ़ के लिए संचालित की जाएं तो डिपो की आय बढ़ जाने के साथ-साथ यात्रियों को कम किराए में अच्छी सुविधा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी