नहीं चेता एनएचएआइ, दो घंटे फिर खड़ी रही खराब बस

अयोध्या हाईवे पर फिर खराब हुई डबल डेकर बस नहीं रिसीव हुआ जिम्मेदारों का फोन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:34 AM (IST)
नहीं चेता एनएचएआइ, दो घंटे फिर खड़ी रही खराब बस
नहीं चेता एनएचएआइ, दो घंटे फिर खड़ी रही खराब बस

बाराबंकी : अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट में चार घंटे से खराब खड़ी डबल डेकर बस में 27 जुलाई को ट्रक के टक्कर मारने से 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) पेट्रोलिग टीम के की सक्रियता पर सवाल उठे थे। टोलकर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इसके बावजूद एनएचएआइ की पेट्रोलिग में सुधार नहीं हुआ है। सोमवार की सुबह अहमदपुर टोल प्लाजा से करीब दो किमी दूर फिर एक डबल डेकर बस खराब हो गई। दो घंटे तक बस खराब खड़ी रही, लेकिन पेट्रोलिग टीम और पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे।

अहमदपुर टोल प्लाजा से करीब दो किमी दूर पूरेकोट गांव के पास सोमवार सुबह 4: 30 पर एक डबल डेकर बस का टायर खराब हो गया। दिल्ली से गोरखपुर जा रही बस हाईवे पर करीब दो घंटे तक खड़ी रही। चालक चंद्रवीर ने बताया कि यहां न तो हाईवे पेट्रोलिग टीम पहुंची और न ही चौकी से कोई पुलिस कर्मी। बस खराब होने के कारण यात्री हाईवे पर ही इधर-उधर बैठे रहे। चालक ने स्वयं तत्परता दिखाते हुए संकेतक के रूप में पेड़ों की टहनियां तोड़कर बस के आसपास डाल दीं, जबकि ऐसी स्थिति में एनएचएआइ को रिफ्लेक्टर लगाने चाहिए। फिर दो घंटे बीत जाने के बाद 6: 30 बजे हाईवे की पेट्रोलिग मौके पर पहुँची।

जिम्मेदार का नहीं उठा फोन :

जागरण प्रतिनिधि ने हाईवे पर खराब खड़ी डबल डेकर बस की सूचना देने लिए अहमदपुर चौकी इंचार्ज सुशील त्रिपाठी, एनएचएआइ हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक एनएन गिरि के नंबर पर भी काल रिसीव नहीं हुई।

-------------------

हाईवे पर पेट्रोलिग अथवा गश्त न करना पूरी तरह से लापरवाही है। यदि ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।

एनएन गिरि, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ लखनऊ।

chat bot
आपका साथी