672 परीक्षार्थी देंगे संस्कृत की प्रथमा व उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा

क्चश्रड्डह्मस्त्र श्व3ड्डद्वक्चश्रड्डह्मस्त्र श्व3ड्डद्वक्चश्रड्डह्मस्त्र श्व3ड्डद्वक्चश्रड्डह्मस्त्र श्व3ड्डद्वक्चश्रड्डह्मस्त्र श्व3ड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:54 PM (IST)
672 परीक्षार्थी देंगे संस्कृत की प्रथमा व उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा
672 परीक्षार्थी देंगे संस्कृत की प्रथमा व उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा

बाराबंकी : वर्ष 2019 की प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक पाठ्यक्रमों की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ की ओर से परीक्षा की स्कीम जारी की गई है। यह परीक्षा पहली मार्च से शुरू होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि पहली मार्च को प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक के पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। इसके बाद पांच मार्च से लिखित परीक्षा शुरू होगी। 14 मार्च तक परीक्षा संचालित होगी। इसके बाद 15 मार्च को प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर के पाठ्यक्रमों की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं लिखित परीक्षा केंद्र पर प्रात: दस बजे से कराई जाएंगी। जिले में दयानंद एंग्लो वैदिक माध्यमिक विद्यालय में 206 परीक्षार्थी संस्कृत परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। यहां श्री सनातन धर्म संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागेश्वरनाथ के कुल 156 छात्र, छात्राएं परीक्षा देंगे। इसके अलावा श्री गुरुकुल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ के कुल 50 छात्र, छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे परीक्षा केंद्र यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में कुल 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां पर श्री विद्या परिषद लोधेश्वर संस्कृत महाविद्यालय लोधौरा के 340 संस्थागत छात्र, 34 व्यक्तिगत छात्र, छात्राएं परीक्षा देंगे। इसके अतिरिक्त श्री सच्चिदानंद गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडागोपाल भगौलीतीर्थ फतेहपुर के 92 छात्र, छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के ग्रेड तथा इंटरमीडिएट के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर ऑन लाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक तय की गई है। इन विद्यालयों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अभी तक अपलोड नहीं कराया गया है। वे 28 फरवरी तक अवश्य अपलोड करा दें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित विद्यालय उत्तरदायी होंगे।

chat bot
आपका साथी