पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ को किया प्रशिक्षित

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को हैदरगढ़ तहसील सभागार में हैदरगढ़ ब्लॉक के बीएलओ व सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:57 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ को किया प्रशिक्षित
पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ को किया प्रशिक्षित

बाराबंकी : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को हैदरगढ़ तहसील सभागार में हैदरगढ़ ब्लॉक के बीएलओ व सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षक राहुल शुक्ला व लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामयज्ञ सरोज, सहयोगी महेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह व राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। इस दौरान 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक व नवविवाहिता महिलाओं का फार्म भरकर डायरी में दर्ज किया जाएगा। जो मृतक हो चुके हैं अथवा बाहर रहते हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया। सभी बीएलओ को तीन डायरी व स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई गई।

chat bot
आपका साथी