मोदी-योगी सरकार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहीं योजनाएं

मोदी-योगी सरकार ने जनकल्याण के लिए खोला खजाना स्वामी प्रसाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:08 AM (IST)
मोदी-योगी सरकार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहीं योजनाएं
मोदी-योगी सरकार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहीं योजनाएं

बाराबंकी : जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को बांसा व टिकरिया सैदखान गांव में जनसभा की। बांसा की सभा में उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने जन कल्याण के लिए खजाना खोल दिया है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचने लगा है। जरूरतमंदों को उनका पूरा हक दिलाने का काम हो रहा है। इससे पहले जिनकी सरकारें रहीं उन्होंने गरीबों व किसानों के बजाए अपना पेट भरा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह जैदपुर क्षेत्र के विधायक उपेंद्र रावत को सांसद बनाया उसी तरह 21 अक्टूबर को कमल के खाने में बटन दबाकर अंबरीश रावत को जितना है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविद कुमार मौर्य, राज कुमार सोनी, अजय कोरी, रमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नई सड़क : टिकरिया गांव की जनसभा में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक सतीश चंद्र शर्मा, विधायक बैजनाथ रावत, पूर्व एमएलसी हरगोविद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, ओम प्रकाश अवस्थी, प्रभाकांत अवस्थी, अभिजीत चौरसिया, संयोजक वरिष्ठ नेता शिवहर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी