बाइक रैली निकाल क्षय रोग के प्रति किया जागरूक

-संगोष्ठी का भी हुई आयोजित संवादसूत्र बाराबंकी विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर मंगलवार को शहर में बाइक रैली निकाली गई। रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली को डीएम उदयभानु त्रिपाठी व सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन वापस जिला क्षय रोग केंद्र पहुंचकर संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई। संगोष्ठी में सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र ने कहा कि पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:22 AM (IST)
बाइक रैली निकाल क्षय रोग के प्रति किया जागरूक
बाइक रैली निकाल क्षय रोग के प्रति किया जागरूक

बाराबंकी: विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर मंगलवार को शहर में बाइक रैली निकाली गई। रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली को डीएम उदयभानु त्रिपाठी व सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: वापस जिला क्षय रोग केंद्र पहुंचकर संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई। संगोष्ठी में सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र ने कहा कि पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। यदि आपको दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, बुखार, सीने में दर्द या खांसी के साथ बलगम या खून के लक्षण हो तो सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर अपने दो बलगम का परीक्षण आवश्यक कराएं। डाक्टर की सलाह के बिना इलाज बंद न करे। यदि क्षय रोगी नियमित रूप से बताई गई विधि से निश्चित समय छह महीने तक निर्धारित दवा लें तो क्षय रोग से पूरी तरह मुक्त हो जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि यदि क्षय का रोगी नियमित रूप से क्षय निरोधी औषधि का सेवन नही करता है तो ड्रग रेजिस्टेंट क्षय रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. शैलेश परिहार, फाइलेरिया निरीक्षक केके गुप्ता, संजय कुमार पांडे, सुरेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र गौतम, शिप्रा सिंह, कपिल कुमार, रितेश कुमार सिंह विनय प्रताप सिंहमौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी