लाभार्थियों को कोटेदार देंगे मुफ्त राशन, सरकार देगी पैसा

कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की तरह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:32 PM (IST)
लाभार्थियों को कोटेदार देंगे मुफ्त राशन, सरकार देगी पैसा
लाभार्थियों को कोटेदार देंगे मुफ्त राशन, सरकार देगी पैसा

बाराबंकी : कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वितरित होने वाले राशन को मुफ्त कर दिया गया है। रविवार से जिले के लगभग 80 फीसद परिवारों को मुफ्त में राशन मिलना शुरू हो गया। कोटेदार लाभार्थियों को मुफ्त राशन देंगे और उचित दर विक्रेताओं को इसके बदले खाते में पैसा मिलेगा। राशनकार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त तक मुफ्त में राशन मिलेगा।

जिले के छह लाख 44 हजार राशन कार्डधारकों को 20 जून से सभी कोटेदारों के यहां मुफ्त में राशन मिलना शुरू हो गया। 30 जून तक राशन का वितरण होगा। लगभग 28 लाख गरीबों को मुफ्त में राशन मिलेगा। कोटेदार के विवरण के साथ रजिस्टर प्रस्तुत करने पर उनके खाते में राशन का पैसा भेज दिया जाएगा। फिलहाल अभी कोटेदारों को खुद पैसा लगाकर राशन की उठान के बाद वितरण करना है। ऐसे मिलेगा राशन : जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने बताया कि कार्डधारकों को प्रति यूनिट को पांच किलो राशन मुफ्त में देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया जा रहा है। राशन का वितरण सुबह छह बजे से शुरू हो गया जो नौ बजे रात तक चलता रहेगा। 30 जून तक राशन का वितरण होगा। पोर्टबिलिटी के माध्यम से राशन सिर्फ 29 से 30 जून को मिलेगा। चीनी के लिए अंत्योदय कार्ड धारकों को पैसा देना होगा। --------- फैक्ट फाइल

जिले की कुल आबादी - 36 लाख

कुल ग्राम पंचायतें-1161

नगर निकाय-14

कोटेदार-1395

कुल राशन कार्ड-छह लाख 44 हजार

पात्र गृहस्थी कार्ड-548117

पात्र गृहस्थी की यूनिट-2237613

अंत्योदय कार्ड-113883

कुल यूनिट लगभग-28 लाख

प्रति यूनिट राशन-पांच किलो

chat bot
आपका साथी