पुलिस चौकी बनने से अपराध नियंत्रण में होगी आसानी

पुलिस चौकी स्थापना को विधायक ने किया भूमिपूजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:10 AM (IST)
पुलिस चौकी बनने से अपराध नियंत्रण में होगी आसानी
पुलिस चौकी बनने से अपराध नियंत्रण में होगी आसानी

बाराबंकी : थाना क्षेत्र के कस्बा सुढि़यामऊ में गुरुवार को नई पुलिस चौकी स्थापना के लिए गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी, उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला व क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने भूमि पूजन किया।

इस भूमि का चिन्हांकन क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह के प्रयास के बाद तहसील प्रशासन के सहयोग से किया गया था। इस मौके पर विधायक ने कहा कि जनसहयोग से चौकी भवन निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है। कहा, पुलिस चौकी बन जाने से कम समय में अपराधियों तक पुलिस की पहुंच आसान होगी और अपराध नियंत्रित होंगे। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम व सीओ ने भी विचार व्यक्त किए। बताते चले कि सुढि़यामऊ कस्बे में सैकड़ों छोटी बड़ी दुकान संचालित हैं। सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुलिस चौकी बनाने की मांग अर्से से की जा रही थी। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज, तहसीलदार रामदेव निषाद, रामनगर चैयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह व संजय तिवारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी