गेहूं खरीद में लापरवाही पर आठ क्रय केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

जिले में गेहूं खरीद में लॉकडाउन का असर रहा। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गेहूं ख्खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। इससे नाराज डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 02:20 AM (IST)
गेहूं खरीद में लापरवाही पर आठ क्रय केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि
गेहूं खरीद में लापरवाही पर आठ क्रय केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

बाराबंकी : लॉकडाउन के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद भी धराशाई हो गई। क्रय केंद्र प्रभारियों ने मनमानी की। ऐसे में निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम खरीद हुई। डीएम डॉ.आदर्श सिंह ने आठ क्रय केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। इनमें साधन सहकारी संघ मुबारकपुर गदिया के क्रय केंद्र प्रभारी जगदीश वर्मा ने 1200 मीट्रिक टन के सापेक्ष एक जून तक 49.90 मीट्रिक टन यानी 7.91 फीसद, सहकारी संघ मामापुर कुसुम्भा के प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने 1300 एमटी के सापेक्ष 53.50 एमटी 4.12 फीसद, सहकारी संघ देवा के प्रभारी बृजेश कुमार ने 1200 एमटी के सापेक्ष 3.20 एमटी 0.27 फीसद, सहकारी संघ नवाबगंज के प्रभारी रजा हैदर ने 1600 एमटी के सापेक्ष 18.70 एमटी, 01.17 एमटी, सहकारी समिति अकबर पुर के प्रभारी वरुण मिश्र ने 1200 एमटी के सापेक्ष 54.30 एमटी, 4.55 फीसद गेहूं खरीद की। इसी तरह राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के डिघावा क्रय केंद्र प्रभारी राजितराम वर्मा ने दो हजार एमटी के सापेक्ष 72.80 एमटी, 3.64 फीसद, नवाब पुर कोड़री केंद्र प्रभारी राम अंजोर पाल ने दो हजार एमटी के सापेक्ष 34.30 एमटी, 1.72 फीसद व बाबूपुर क्रय केंद्र प्रभारी समर बहादुर सिंह ने एक हजार के सापेक्ष 20 एमटी यानी दो फीसद गेहूं खरीद की।

chat bot
आपका साथी