..तो थानेदार करा रहे थे अवैध खनन!

बाराबंकी : नगर कोतवाली, थाना सतरिख व थाना जहांगीराबाद के प्रभारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:25 AM (IST)
..तो थानेदार करा रहे थे अवैध खनन!
..तो थानेदार करा रहे थे अवैध खनन!

बाराबंकी : नगर कोतवाली, थाना सतरिख व थाना जहांगीराबाद के प्रभारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर अजय कुमार द्विवेदी (आइएएस) ने अवैध मिट्टी खनन कराने का जिम्मेदार माना है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रात भर तीनों क्षेत्रों में अवैध खनन स्थलों पर छापामारी की तीन जेसीबी मशीन, छह डंफर, पांच ट्रैक्टर-ट्राली सीज की। मौके पर मिले 12 लोगों को जेल भिजवाने की कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र बड़ेल क्षेत्र में बिना अनुमति एक मीटर गहराई तक मिट्टी खनन स्थल पर दो जेसीबी मशीन, तीन डंफर, एक ट्रैक्टर-ट्राली के साथ चार लोग पकड़े गए। बड़ेल क्षेत्र में डॉयल 100 के निरंतर भ्रमण करने बावजूद अवैध मिट्टी खनन पन नियंत्रण न होने के लिए नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तथा डॉयल 100 व 1691 के प्रभारी इश्तियाक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति डीएम से की गई है। खनन के दोषियों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह थाना सतरिख के शहावपुर में दुर्गा, रामलखन, रामबिलास व छोटेलाल की जमीन पर तीन मीटर गहराई तक अवैध खनन पाया गया। खनन स्थल पर चार ट्रैक्टर-ट्राली सहित मौके पर तीन लोग पकड़े गए जिन्हें सतरिख पुलिस के हवाले किया गया। संदीप नामक एक व्यक्ति भाग निकला। शाहपुर क्षेत्र में अवैध खनन पर नियंत्रण न कर पाने के लिए थाना सतरिख के प्रभारी निरीक्षक व डॉयल 100 एवं 1691 के प्रभारी उपनिरीक्षक रामशंकर मिश्र के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति डीएम से की। इसी तरह थाना जहांगीराबाद के ग्राम जहांगीराबाद में राजा जमाल खां के नाम की जमीन में खनन करते हुए एक जेसीबी व तीन डंफर मौके पर मिले। खनन कराने वाले का नाम पिपराथा गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र केशवराम बताया गया। प्रदीप की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। अवैध खनन पर नियंत्रण न कर पाने के कारण जहांगीराबाद थाने के प्रभारी तथा डॉयल 100 और 1691 के प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडे के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति डीएम से की गई है।

chat bot
आपका साथी