सदभावना क्रिकेट की चैंपियन बनी अटेवा की टीम

-नलकूप एकादश की टीम पराजित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:31 AM (IST)
सदभावना क्रिकेट की चैंपियन बनी अटेवा की टीम
सदभावना क्रिकेट की चैंपियन बनी अटेवा की टीम

बाराबंकी: यूपी सिविल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय कर्मचारी सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फाइनल मुकाबला अटेवा और नलकूप एकादश के बीच खेला गया।

पहले खेलते हुए टीम अटेवा की टीम ने 10 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नलकूप एकादश मात्र 60 रन ही बना सकी। अटेवा की टीम ने खिताबी मुकाबला जीत लिया। नलकूप एकादश उप विजेता रही। इससे पहले क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह विसेन ने विजेता टीम को कप प्रदानकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. कमल कुमार सिंह ने नलकूप एकादश टीम को उप विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अटेवा के जिलाध्यक्ष अमित वर्मा, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट मनीष सिंह, समाजसेवी अंकित सिंह, रमेश वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, डॉ. रईस खान, अजय सिंह आदि मौजूद रहे। प्रीमियर क्रिकेट लीग: देवा: रीमैक्स देवा प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए लीग मैचों में भूमि लकी इलेवन और हर्रई क्रिकेट क्लब नें अपने मैच जीत लिए। प्रतियोगिता का पहला मैच भूमि लकी इलेवन और आर्यावर्त क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भूमि लकी इलेवन की टीम नें निर्धारित ओवरों में 131 रन बनाए। जवाब में आर्यावर्त क्रिकेट क्लब की टीम 85 रन पर ही ढेर हो गई। दूसरा मैच वारसी ब्रदर्स और हर्रई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए वारसी ब्रदर्स ने 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हर्रई की टीम ने 6 ओवर में ही 113 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। सार्थक और सलमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विहिमं के जिलाध्यक्ष अरविद वर्मा, आयोजक शादाब कमाल शिबली, खालिद रईस, सुहेल वारसी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी