पंचायत भवन निर्माण में मनमानी का आरोप

ग्रामीणों की सहमति के बिना ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव गांव में प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:04 PM (IST)
पंचायत भवन निर्माण में मनमानी का आरोप
पंचायत भवन निर्माण में मनमानी का आरोप

बाराबंकी : ग्रामीणों की सहमति के बिना ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव गांव में प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। हैदरगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकौरा में ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन निर्माण में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह से शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिना ग्राम पंचायत सदस्यों के सहमति के ही पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है। चकौरा निवासी सुंदारा पत्नी गयाप्रसाद के मकान के सामने पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है। इससे उक्त महिला के घर का रास्ता बंद हो जाएगा। कानूनगो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि बंजर भूमि पर पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी