स्टेडियम में सबसे तेज दौड़े आकांक्षा और निशांत

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को बंकी ब्लाक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:42 PM (IST)
स्टेडियम में सबसे तेज दौड़े आकांक्षा और निशांत
स्टेडियम में सबसे तेज दौड़े आकांक्षा और निशांत

बाराबंकी : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को बंकी ब्लाक की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं।

बीईओ सुषमा सेंगर ने बताया कि 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में जाटा बरौली विद्यालय की छात्रा आकांक्षा यादव व बालक वर्ग में डल्लूखेड़ा के छात्र निशांत पहले स्थान पर रहे। 50 मीटर बालिका वर्ग में मौथरी की अनामी द्विवेदी व बालक वर्ग में उरगदिया के छात्र अंकित अव्वल रहे।

सुलेख में सराय अकबराबाद के सौरभ यादव, कबड्डी बालक वर्ग में मौथरी स्कूल की टीम चैंपियन रही। रंगोली प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बंकी देहात प्रथम, बड़ेल द्वितीय व बरौली जाटा तीसरे स्थान पर रहा। संचालन खेल शिक्षक राजेंद्र त्रिपाठी ने किया।

सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में चल रही शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में सीनियर बालक वर्ग में गांधी हाउस के मो. कासिफ व जूनियर में गांधी हाउस विजेता रहा। कैरम प्रतियोगिता में जूनियर टीम में देवांश शास्त्री हाउस, आराध्या सिंह प्रताप हाउस, व सीनियर टी आर्यन जायसवाल, गांधी हाउस तथा अनन्या जायसवाल शास्त्री हाउस ने बाजी मारी।

हैदरगढ़ के ग्राम नरेंद्रपुर स्थित खेल मैदान में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक बैजनाथ रावत ने किया। प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में 50 व 100 मीटर में अनिकेत, 200 मीटर में प्रभात पाठक प्रथम रहे। बालिका वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर व 200 मीटर में भूमि शुक्ला प्रथम रहीं। पूर्व माध्यमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में 100 व 200 मीटर में अंकित, 400 मीटर में हर्ष, 600 मीटर में प्रभात पाठक ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में 100, 200 व 400 मीटर में मनीषा पाठक और 600 मीटर में शालू प्रथम रहीं। बीईओ नवाब वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। देवा ब्लाक की न्याय पंचायत मलूकपुर की प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय वतियामऊ में संपन्न हुई। शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक राघवेंद्र यादव ने किया। प्राथमिक स्तर कबड्डी में बालक तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा के बच्चे अव्वल रहे। बालिका जूनियर वर्ग में कंपोजिट विद्यालय कंजवारा एवं बालिका वर्ग में गौरसादिकपुर के बच्चों ने बाजी मारी। रंगोली प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बीकर, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में वतियामऊ के फैजान, 100 मीटर बालिका वर्ग में गौर सादिकपुर की मंजू प्रथम रहीं।

chat bot
आपका साथी