बैंकिग के 10 सीएससी पर अब बन सकेगा आधार कार्ड

आधार के लिए शहर के अब नहीं काटने होंगे चक्कर आधार कार्ड में संशोधन भी हो सकेगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:04 AM (IST)
बैंकिग के 10 सीएससी पर अब बन सकेगा आधार कार्ड
बैंकिग के 10 सीएससी पर अब बन सकेगा आधार कार्ड

बाराबंकी : जिले के ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर चयनित हुए हैं, जिनमें बैंकिग की सुविधा चल रही थी। अब यहां आधार कार्ड बनाने और संशोधन का कार्य भी होगा। चयनित सीएससी बैंकिग केंद्रों के माध्यम से आधार बनाने व संशोधन का कार्य शुरू हो गया है।

अभी तक आधार कार्ड का कार्य बैंक, पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जा रहा था। इसे अब सीएससी केंद्रों के माध्यम से भी शुरू किया जा रहा है। यहां लंबी लाइन से लोग आधार कार्ड बनाने के लिए चक्कर काटते रहते थे। अब इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को आधार कार्ड बनाने और संशोधन की जिम्मेदारी दी गई है।

ऑनलाइन भी बनवा सकेंगे आधार कार्ड : जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर खुले सीएससी आधार सेवा केंद्र पर ऑनलाइन बुकिग के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा सकते हैं। कोई भी नागरिक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) लिक के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को रात आठ बजे बुकिग कर मिले समय पर अपना आधार बनवा सकता है। बुकिग के लिए 225001 पिन कोड डालकर नियत समय पर चुनी गई सीएससी पर पहुंचना होगा। वहां बॉयोमीट्रिक व आंखों के रेटिना की पहचान देकर कार्ड बनवा सकते हैं।

यहां बनवा सकते हैं आधार कार्ड : हैदर अब्बास देवा रोड, मोहम्मद खालिद, हिमांशु चौरसिया असंदरा बाजार, राहुल सोनी, सयैद जफर जैदपुर नगर पंचायत, पुनीत वर्मा रामनगर (बुधवाल चौराहा), मंसूर अहमद टेस्टी बाइट के सामने बाराबंकी, परवेज आलम शहाबपुर, समीप कांत छपरा स्कूल देवा रोड, राहुल वर्मा हरिलाल पुरवा चौराहा बनीकोडर पर आधार कार्ड बन सकते हैं।

क्या है निर्धारित शुल्क : यूआईडीएआई के माध्यम से आधार कार्ड के लिए डेमोग्राफिक (नाम, पता, मोबाइल, ईमेल, लिग) आदि के लिए केवल 50 रुपये का भुगतान करना होगा। दूसरा बॉयोमीट्रिक (आधार में फोटो, आंख की पुतली, और फिगर प्रिट) के लिए 100 का भुगतान करना होगा।

chat bot
आपका साथी