33 हजार लाइन टूटी, बिजली आपूर्ति प्रभावित

सूरतगंज उपकेंद्र से संचालित मोहम्मदपुर खाला जिगनी हेतमापुर रानीगंज सूरतगंज पांच फीडर के उपभोक्ता हैं परेशान।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:40 PM (IST)
33 हजार लाइन टूटी, बिजली आपूर्ति प्रभावित
33 हजार लाइन टूटी, बिजली आपूर्ति प्रभावित

बाराबंकी: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सूरतगंज उपकेंद्र के उपभोक्ता परेशान हैं। आए दिन 33 हजार लाइन में फाल्ट को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।

सूरतगंज उपकेंद्र से संचालित मोहम्मदपुर खाला, जिगनी, हेतमापुर, रानीगंज, सूरतगंज पांच फीडर के उपभोक्ता पिछले दो दिन से आपूर्ति न मिलने से प्रभावित हैं। 33 हजार लाइन में आए दिन विभिन्न समस्याओं के कारण कई-कई दिनों तक आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। सूरतगंज व मोहम्मदपुर खाला के उपभोक्ता परेशान हैं। अधिशाषी अभियंता रामनगर हार्षित श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित है। चालू किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी