नाली, खड़ंजा और सीसी रोड में खप जाएंगे तीन करोड़ 28 लाख

फतेहपुर ब्लाक की नंदनाकला ग्राम पंचायत में परफार्मेंस ग्रांट का तीन करोड़ 28 लाख पास हुआ है। एक करोड़ 86 लाख 72 हजार रुपये के कार्य भी प्रस्तावित किए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:10 PM (IST)
नाली, खड़ंजा और सीसी रोड में खप जाएंगे तीन करोड़ 28 लाख
नाली, खड़ंजा और सीसी रोड में खप जाएंगे तीन करोड़ 28 लाख

दीपक मिश्रा, बाराबंकी :

फतेहपुर ब्लाक की नंदनाकला ग्राम पंचायत में परफार्मेंस ग्रांट का तीन करोड़ 28 लाख पास हुआ है। एक करोड़ 86 लाख 72 हजार रुपये के कार्य भी प्रस्तावित किए जा चुके हैं। इन पैसों से कार्य नाली, खड़ंजा और इंटरलाकिग जैसे कार्य ही होंगे, जबकि 15वां वित्त और राज्य वित्त से भी यही कार्य होते रहे हैं। अनियोजित प्लान से गांव माडल के रूप में विकसित होता नहीं दिख रहा है। ऐसा इसलिए है कि जिले स्तर पर कार्ययोजना पर ध्यान नहीं दिया गया और ग्राम पंचायत ने सतही कार्ययोजना बना डाली गई। गांव पहले से ही है विकसित : नंदना कला गांव पहले से ही विकसित है। इस पंचायत को राष्ट्रपति से लेकर सीएम, राज्यपाल व विभिन्न पुरस्कार मिल चुके हैं। यह पुरस्कार इसलिए मिले थे कि पंचायत घर बेहतर था, गांव की गलियां पक्की थीं। यह कार्य होते तो बनता माडल गांव : गांव में बरातघर, ओपन जिम, हाईमास्ट लाइट, समूह के लिए कार्यालय, पानी की टंकी, पार्क, डामर रोड, श्मशानघाट की कमी है। यदि यह बनाए जाते तो जिले का माडल गांव के रूप में विकसित हो सकता था। यहीं नहीं आय के संसाधन को ध्यान में नहीं रखा गया। पंचायत की आय कैसे बढ़ेगी इसके लिए कोई कार्ययोजना नहीं है। अब नाली, खड़ंजा में तीन करोड़ 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह होंगे कार्य : नंदना कला गांव के लिए विकास के लिए 79 कार्य प्रस्तावित हैं। इसमें सीसी रोड, इंटरलाकिग, नाली, नाला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल मरम्मत, सचिवालय मरम्मत, सोकपिट, सामुदायिक शौचालय की बाउंड्रीवाल, खड़ंजा, सोलर लाइट, स्कूलों का कायाकल्प, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, रेनवाटर हार्वेस्टिग का कार्य होगा। --------- नंदना कला गांव की मानीटरिग होती रहेगी। गांव को माडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर ही कार्ययोजना तैयार की गई है। प्लान बनाने का पंचायत का ही अधिकार है। रणविजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी