2282 कर्मियों को लगा कोविड का टीका

पहले फेज का दूसरा टीकाकरण शुक्रवार को जिले के दस अस्पतालों में कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:35 PM (IST)
2282 कर्मियों को लगा कोविड का टीका
2282 कर्मियों को लगा कोविड का टीका

बाराबंकी : पहले फेज का दूसरा टीकाकरण शुक्रवार को जिले के दस अस्पतालों में कराया गया। तीस सेशन में करीब 3015 लोगों को टीका लगाया जाना था। देर शाम तक 2282 को कोविड नियमों का पालन करते हुए टीका लगाया गया।

जिला चिकित्सालय में डीएम की मौजूदगी में सीएमएस डॉ. एसके सिंह ने टीका लगवाया। सतरिख पर स्वास्थ्य कर्मी शैलेंद्र राज सिंह ने टीका लगवाया। डीएम ने जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, हिद, मेयो अस्पताल का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय व जिला महिला अस्पताल के अलावा हिद अस्पताल, मेयो, सतरिख सीएचसी, रामसनेहीघाट सीएचसी, हैदरगढ सीएचसी, त्रिवेदीगंज सीएचसी, जाटा बरौली सीएचसी, सिद्धौर सीएचसी पर टीका लगाया गया। शाम सात बजे तक टीका कई जगहों पर लगाया गया। सीएचसी रामसनेहीघाट पर सुबह नौ बजे टीकाकरण शुरू हुआ। आधार नंबर को देखने के बाद टीका लगवाने के लिए जाने दिया गया। सीएमओ ने निरीक्षण किया। डॉ संदीप त्रिपाठी ने बताया कि 300 लोगों को टीका लगाया गया। सिद्धौर: पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 210 आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। पहला टीका सिद्धौर फार्मासिस्ट अमरेश यादव को लगाया गया। चौकस रहे अधिकारी

सुबह से लेकर दोपहर तक डीएम डॉ. आदर्श सिंह, सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव सिंह, डॉ. केएनएम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण करते रहे। त्रिवेदीगंज : टीकाकरण के दौरान सीएचसी पहुंचे सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने निरीक्षण कर वैक्सीन लगवाकर रेस्ट रूम में बैठे लोगों से हालचाल पूछा। 148 लोगों को कोविड 19 से बचाव का टीका शाम तक लगाया गया। उत्साहित रहे चिकित्सक: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एसके सिंह ने कहा कि काफी दिनों से वैक्सीन लगवाने का इंतजार था, जो आज पूरा हुआ। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सतरिख सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी शैलेंद्र राज सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी हुई टीकाकरण के दूसरे फेज में उन्हें शामिल किया गया। महिला अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षिका मिथलेश दीक्षित, नर्स रेनू निगम, फार्मासिस्ट सुशील कुमार वर्मा, अमरेंद्र मिश्रा आदि ने भी टीका लगवाने के बाद खुशी जाहिर की।

chat bot
आपका साथी