वध के लिए ले जाए जा रहे 15 प्रतिबंधित पशु बरामद

वध के लिए ले जाए जा रहे 15 प्रतिबंधित पशु बरामद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:03 AM (IST)
वध के लिए ले जाए जा रहे 15 प्रतिबंधित पशु बरामद
वध के लिए ले जाए जा रहे 15 प्रतिबंधित पशु बरामद

बाराबंकी : वध के लिए तस्करी कर ले जाए जा रहे 15 प्रतिबंधित पशुओं को पुलिस ने बरामद किया है। यह पशु ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे। चेकिग देख ट्रक चालक सहित तीन लोग वाहन खड़ाकर भाग गए। बिना नंबर के ट्रक का चेचिस और इंजन नंबर भी घिसकर मिटा दिया गया था।

रामसनेहीघाट कोतवाली निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी को बुधवार सुबह सूचना मिली एक ट्रक में प्रतिबंधित पशुओं को लादकर वध के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर एसएसआइ सुनील सिंह, कांस्टेबल विष्णु, मुस्ताक और मंसूर के साथ हाईवे पर स्थित नारायणपुर मोड़ पर चेकिग शुरू कर दी। तभी वहां पशुओं की तस्करी कर ले जा रही ट्रक पहुंची। पुलिस को देख वाहन पहले ही रोककर उसके चालक व खलासी सहित तीन लोग कूदकर भाग गए। पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाया तो उसमें 15 प्रतिबंधित पशु बंधे हुए थे। इसमें से कुछ गिरे पड़े थे और घायल हो गए थे। कोतवाली लाए गए पशुओं को बठौली स्थित हो आश्रय केंद्र भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक की नंबर प्लेट में कोई नंबर नहीं था। चेंचिस नंबर व इंजन नंबर घिसे हुए थे, जिससे ट्रक मालिक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इससे अज्ञात वाहन स्वामी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी