एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गए 13 नकलची

- अवध विश्वविद्यालय के सचल दल ने सुबह व शाम की पॉली में नकल करते हुए पकड़े परीक्षार्थी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:49 PM (IST)
एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गए 13 नकलची
एलएलबी की परीक्षा में पकड़े गए 13 नकलची

बाराबंकी : निजी लॉ कॉलेजों की एलएलबी की परीक्षा में मंगलवार को अवध विश्वविद्यालय के सचल दल ने सुबह और शाम परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। कुल 13 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। पहले दिन सचल दल ने कुल 21 नकलचियों को पकड़ा था। अबतक नकल करते हुए पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 34 हो चुकी है। 3800 के करीब परीक्षार्थी चार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं।

सुबह और शाम की पॉली की परीक्षा साईं लॉ कॉलेज, अवध लॉ कॉलेज व टीआरसी लॉ कॉलेज, सिटी लॉ कॉलेज के परीक्षाकेंद्र पर हुई। एलएलबी परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर सीके मिश्र ने बताया कि टीआरसी लॉ कॉलेज के परीक्षाकेंद्र पर सुबह व शाम की पॉली में कुल 8 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए सचल दल ने पकड़ा है। इसके अलावा सिटी लॉ कॉलेज में एक परीक्षार्थी, अवध लॉ कॉलेज में सुबह की पॉली में तीन परीक्षार्थी व साई लॉ कॉलेज के परीक्षाकेंद्र पर एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया है। कुल 13 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। टीआरसी लॉ कॉलेज में ग्राम्यांचल विधि महाविद्यालय हैदरगढ़, अवध लॉ कॉलेज में जस्टिस लॉ कॉलेज, मां शारदा लॉ कॉलेज फत्तापुर रामसनेहीघाट के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसके अलावा साईं लॉ कॉलेज में टीआरसी लॉ कॉलेज के परीक्षार्थियों की परीक्षा हुई।

chat bot
आपका साथी