इंटरमीडिएट के 1094 परीक्षार्थियों ने छोड़ी अंग्रेजी की परीक्षा

इंटरमीडिएट के 1094 परीक्षार्थियों ने छोड़ी अंग्रेजी की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:26 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:03 AM (IST)
इंटरमीडिएट के 1094 परीक्षार्थियों ने छोड़ी अंग्रेजी की परीक्षा
इंटरमीडिएट के 1094 परीक्षार्थियों ने छोड़ी अंग्रेजी की परीक्षा

बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बुधवार सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में सिलाई व दोपहर की पॉली में अंग्रेजी की परीक्षा संचालित हुई। इसमें सुबह की पॉली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा, जबकि दूसरी पॉली में इंटरमीडिएट में 1094 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह पॉली में सिलाई विषय की परीक्षा में पंजीकृत दो परीक्षार्थियों में से एक बालक अनुपस्थित रहा। जबकि दोपहर की पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26309 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसमें से 25515 ने परीक्षा दी। 1094 अनुपस्थित रहे। वहीं दोपहर की पॉली हाईस्कूल में 806 परीक्षार्थियों में से 760 ने परीक्षा दी, जबकि 46 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर की पॉली में हाईस्कूल की वाणिज्य विषय परीक्षा संचालित हुई।

-------------------

परीक्षार्थियों को पाती

प्यारे बच्चों

आपकी प्रयागराज बोर्ड की परीक्षाएं बेहतर हो रही होंगी। उम्मीद है कि आप सभी आशातीत सफलता भी प्राप्त करेंगे। परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें पर तनाव न लें। अभिभावक भी बच्चों को तनावमुक्त रहकर परीक्षा देने को प्रेरित करें। साथ ही घर का माहौल खुशनुमा बनाएं रखें। परीक्षा के दौरान भी कुछ समय खेलने और मनोरंजन के लिए जरूर निकालें।

-वीपी सिंह, बीएसए, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी