सीजेएम सहित 102 कोरोना पॉजिटिव
1715 की रिपोर्ट आई निगेटिव 974 नमूने और भेजे गए
बाराबंकी: कोरोना संक्रमण की चपेट में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) नंद कुमार सहित 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 1715 की निगेटिव आई। 974 नमूने और जांच के लिए भेजे गए। अब तक जिले में 3881 केस पाए गए। 2747 स्वस्थ हुए। 1100 सक्रिय केस हैं।
सीजेएम के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला जज रामअचल यादव ने तीन सितंबर को सभी न्यायालय बंद करने का आदेश दिया है। तीन सितंबर को विभिन्न न्यायालयों में नियत मुकदमों की सुनवाई अब 29 सितंबर को होगी।
बुधवार को जो लोग पॉजिटिव पाए गए उनमें पूरेडलई गांव के धधवारा व मिश्रीपुरवा जहांगीराबाद में छह-छह, पूरेडलई के खेमापुर में पांच, देवा रोड आनंद नगर, सरस्वती नगर लखपेड़ाबाग में चार-चार, सत्यप्रेमीनगर, लखपेड़ाबाग, दक्षिण टोला बंकी, दीनदयाल नगर, मुहल्ला छीपी देवा, श्रीनगर देवा, अजईमऊ पूरेडलई व बड़ापुरा जैदपुर में तीन-तीन, पूरे अमहिया बनीकोडर, सिविल लाइन, आजादनगर, विशुनपुर, बघौरा मसौली, ओझियापुर निदूरा, बुढ़वल रेलवे कालोनी में दो-दो, तिवारीपुर बनीकोडर, अटवा जहांगीराबाद, सीएचसी जाटा बरौली, बंकी, भितरी पीरबटावन, ऑफीसर्स कालोनी, हिद नगर लखपेड़ाबाग, किशोरीलाल कांप्लेक्स, लक्ष्मणपुरी कालोनी, सरावगी, आवास विकास कालोनी, सत्यप्रेमीनगर, सदगुरु कोचिग लखपेड़ाबाग, मुहल्ला कटरा शहर, सीपी ड्राइंग फैक्ट्री नागेश्वरनाथ मंदिर, मुहल्ला कोठी हैदरगढ़, हूसेपुर, निकट बाजार शोरूम औसानेश्वर रोड हैदरगढ़, जैदपुर, हरख, दौलतपुर मजरे मरखापुर, ज्योली मसौली, बंदगीनगर निदूरा, ऐमा हसुवापुर निदूरा, पावर ग्रिड हाउस कुर्सी, रीवां सीवां निदूरा, कस्बा इचौली, बतरसिया पूरेडलई, खेमापुर पूरेडलई, भिटौरा रामनगर, रामपुर सिरौली गौसपुर, बल्लाखेड़ा त्रिवेदीगंज व कस्बा त्रिवेदीगंज का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
लॉकडाउन उल्लंघन के दो मामले दर्ज
बाराबंकी: कोरोना संक्रमण के ²ष्टिगत वाहन चलाते समय लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में बुधवार को दो मामले दर्ज किए गए। 59 बैरियर व नाकों पर 1022 वाहनों की चेकिग की गई। जिसमें 361 वाहनों का चालान किया गया। तीन वाहन सीज किए गए। 46500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
शिक्षकों ने दिया ज्ञापन:
कोरोनाकाल के दौरान विद्यालय में शैक्षिक कार्य बंद होने के बावजूद शिक्षकों को बुलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन बुधवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार मुन्ना ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा को दिया। यह भी कहा कि जिन शिक्षकों की कोरोना से मौत हो चुकी है उनके परिवार को कोरोना बीमा का लाभ भी नहीं दिया गया।
साउंड आर्केस्ट्रा एवं डीजे बैंड एसोसिएशन की ओर से बुधवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन देकर व्यवसाय संचालित कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते साउंड डीजे आर्केस्ट्रा से जुड़े व्यापारी व कर्मचारी सब बेरोजगार हो गए हैं। इसलिए उनके संचालन की अनुमति दी जाए। ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार, संजय, रिकू, विजय कुमार, प्रेम नरायण, दीपू विश्वकर्मा, नंदकिशोर साहू आदि शामिल रहे।
मास्क वितरित
बाराबंकी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आरती द्विवेदी ने जिला कारागार के सहयोग से सफेदाबाद स्थित मातृ-पितृ सदन में पहुंचकर वहां निवास कर रहे वृद्धजनों में मास्क का वितरण किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक हरिबख्श सिंह आदि मौजूद रहे।