सैनिटाइजर व पल्स ऑक्सीमीटरों के साथ युवक गिरफ्तार, कई जगह छापेमारी

जागरण संवाददाता बांदा नकली व अवैध ढंग से सैनिटाइजर व पल्स ऑक्सीमीटर लाकर बेचने की सूच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:23 PM (IST)
सैनिटाइजर व पल्स ऑक्सीमीटरों के साथ युवक गिरफ्तार, कई जगह छापेमारी
सैनिटाइजर व पल्स ऑक्सीमीटरों के साथ युवक गिरफ्तार, कई जगह छापेमारी

जागरण संवाददाता, बांदा : नकली व अवैध ढंग से सैनिटाइजर व पल्स ऑक्सीमीटर लाकर बेचने की सूचना पर पुलिस व ड्रग निरीक्षक टीम ने एक युवक को पकड़ा लिया। उसके पास से भारी संख्या में पल्स ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर बरामद हुआ। फर्म में भी छापेमारी की गई। हालांकि बरामद सैनिटाइजर गलत बना है या असली इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच के लिए सैंपल भेजा जा रहा है। दिल्ली की जिस कंपनी से माल लाना बताया है। औषधि निरीक्षक दिल्ली कंपनी को नोटिस भेज रहे हैं।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को कई दिन से सूचना मिल रही थी कि कोरोना संक्रमण को लेकर शहर में एक व्यक्ति नकली सैनिटाइजर व अवैध ढंग से पल्स ऑक्सीमीटरों की बिक्री कर रहा है। उसकी ओर से माल भी खुद तैयार कराया जाता है। जिसके चलते शुक्रवार दोपहर सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर कोतवाली निरीक्षक जयश्याम शुक्ल व औषधि प्रसाधन निरीक्षक श्रीकांत गुप्ता की टीम ने कालू चौराहे के पास छापेमारी कर रिक्शे में लदे माल व मोहल्ला शुकुल कुआं निवासी शिवम सिंह परिहार को पकड़ लिया। जिसमें 75 ऑक्सीमीटर व 500 एमएल के 480 पीस सैनिटाइजर, पांच लीटर की बोतलों में भरा करीब 168 लीटर सैनिटाइजर बरामद हुआ है। दोनों संयुक्त टीम ने उसके घर में बने गोदाम में भी छापेमारी की। लेकिन वहां से नकली कोई माल बरामद नहीं हुआ। सीओ सिटी व औषधि निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया सैनिटाइजर गलत ढंग से बनाया गया है या फिर गुणवत्ता परक है। इसकी जांच ेके लिए सैंपल राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भिजवाया जा रहा है। पकड़े गए व्यक्ति ने माल के संबंध में किसी तरह का बिल नहीं दिखाया है। हालांकि उसका कहना है कि माल उसने दिल्ली की एक कंपनी से खरीदा है। इसलिए दिल्ली की कंपनी को नोटिस भेजी जा रही है। जिससे यह जानकारी हो सके की उनके यहां से माल कहां बिक्री किया गया है। औषधि निरीक्षक ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी