हाईवे पर ट्रक से कुचलकर युवती की मौत, लगाया जाम

जागरण संवाददाता बांदा झांसी- मीरजापुर हाईवे पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:04 PM (IST)
हाईवे पर ट्रक से कुचलकर युवती की मौत, लगाया जाम
हाईवे पर ट्रक से कुचलकर युवती की मौत, लगाया जाम

जागरण संवाददाता, बांदा : झांसी- मीरजापुर हाईवे पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार युवती की मौत हो गई। ट्रक समेत भागने का प्रयास कर रहे आरोपित चालक को पुलिस ने शहर में पकड़ लिया। हादसे को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। थाना प्रभारी के समझाने पर ढ़ाई घंटे बाद शव सड़क से उठने दिया है।

गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम खुरहंड निवासी रामस्वरूप कुशवाहा की 20 वर्षीय पुत्री कोमल शुक्रवार शाम अपने एक घर से दूसरे बाजार की ओर स्थित मकान साइकिल से जा रही थी। हाइवे स्थित गांव के चौराहे पर वह जैसे ही सड़क पार करने लगी। अतर्रा कस्बे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। आरोपित चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क में शांतिपूर्ण ढंग से जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए। आरोपित चालक को पकड़कर उनके सामने लाया जाए। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, चौकी इंचार्ज खुरहंड वीरेंद्र त्रिपाठी ने चालक को पकड़ने के लिए वायरलेस में सूचना जारी की। इससे आरोपित चालक को पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र की अतर्राचुंगी के पास पकड़ लिया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी के काफी समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क से करीब साढ़े छह बजे ढाई घंटे बाद उठने दिया है। दादा मनमोहन व अन्य स्वजन ने बताया कि उनकी शांतिपूर्ण ढंग से मांग थी। वह दो भाइयों के बीच इकलौती बहन थी। पिता उसके हाथ पीले करना चाहता था। इससे रिश्ते की कई जगह बात चल रही थी। पिता जनरल स्टोर की दुकान करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी