एफसीआइ में भंडारण न होने से प्रभावित हो रही गेहूं खरीद

संवाद सहयोगी अतर्रा शासन के निर्देश पर किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए एक अप्रै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:52 PM (IST)
एफसीआइ में भंडारण न होने से प्रभावित हो रही गेहूं खरीद
एफसीआइ में भंडारण न होने से प्रभावित हो रही गेहूं खरीद

संवाद सहयोगी अतर्रा : शासन के निर्देश पर किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए एक अप्रैल से मंडी परिसर में चार खरीद केंद्र खोले गए हैं। जहां शुरुआत में तो एक सप्ताह से अधिक समय तक आवक न होने से बोहनी ही नहीं हो सकी। अब सभी केंद्रों में कोविड-19 नियमों के तहत खरीद हो रही है। हालांकि खरीदे गए उपज की एफसीआई में अनलोडिग न होने से खरीद प्रभावित होने के मद्देनजर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी समीर शुक्ला ने डिपो प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक समेत जिला खाद्य विपणन अधिकारी को पत्र भेज समस्या से अवगत कराया है।

शासन के निर्देश पर राजकीय कृषि उत्पादन मंडी परिसर में क्रमश: विपणन शाखा, अतिरिक्त विपणन शाखा, पीसीएफ व क्षेत्रीय सहकारी समिति गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। जहां एक सप्ताह से अधिक समय तक किसानों द्वारा उपज न लाने के चलते केंद्रों में बोहनी नही हो सकी थी, लेकिन अब सभी केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए खरीद हो रही है। सोमवार तक विपणन शाखा में 510, अतिरिक्त विपणन शाखा में 470, पीसीएफ में 630 व क्षेत्रीय सहकारी समिति में 430 क्विटल हुई है। हालांकि सभी केंद्रों में खरीदे गए गेहूं की उठान न होने के चलते खरीदे गए गेहूं को रखने की जगह समाप्त होती दिख रही है। यदि शीघ्र ही उठान नही हुई तो खरीद प्रभावित हो सकती है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने भेजे पत्र में अवगत कराया है कि क्रय केंद्रों में हुई खरीद के दो ट्रक गेहूं बीते दिन एफसीआई गोदाम में अनलोडिग के लिए भेजा गया था, लेकिन लेवर द्वारा न उतारने पर गोदाम प्रभारी समेत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। जिससे गेहूं खरीद निर्बाध रूप से होती रहे।

chat bot
आपका साथी