मरीज के लापता होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, मिला

जागरण संवाददाता बांदा अस्पताल से घायल युवक के लापता होने पर स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:03 PM (IST)
मरीज के लापता होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, मिला
मरीज के लापता होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, मिला

जागरण संवाददाता, बांदा : अस्पताल से घायल युवक के लापता होने पर स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। अस्पताल के बाहर एसपी आवास के सामने जाम लगा दिया। हालांकि दस मिनट में ही पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद लापता युवक को खोजकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचनेही निवासी श्रीकृष्ण वर्मा का 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार तीन दिन पहले बुधवार को अपनी बहन के घर पपरेंदा गांव गया था। वहां से वापस लौटते समय लामा गांव के देवस्थान के पास वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। राहगीरों ने बाइक डिवाइडर से टकराने की जानकारी देते हुए एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी वायरल फोटो देखकर स्वजन शुक्रवार शाम अस्पताल पहुंचे तो। वार्ड नंबर 20 के छह नंबर बेड में उसके कपड़े व जूते आदि रखे मिले। घायल युवक लापता था। पिता व अन्य स्वजन उसकी खोजबीन करते रहे। शनिवार शाम स्वजन के साथ गांव की करीब 50 महिलाओं व पुरुषों ने एसपी आवास के बाहर जाम लगा दिया। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करना शुरू कर दिया। सड़क पर बैठने से आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट के अंदर स्थिति नियंत्रित करते हुए घायल युवक को पुलिस लाइन के पास रोड किनारे बरामद किया। अस्पताल लेकर पहुंचने पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इससे वह स्वजन को ठीक से नहीं पहचान पा रहा था। अस्पताल में युवक का उपचार किया जा रहा है। कोतवाली निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि सिर में चोट की वजह से वह बिना बताए अस्पताल से चला गया था। इसकी सूचना अस्पताल कर्मियों ने कोतवाली में दी है।

chat bot
आपका साथी