बुखार व खून की कमी से वृद्धा समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता बांदा बारिश के सीजन में जहां डायरिया जोर पकड़े है। वहीं बुखार भी लो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:48 PM (IST)
बुखार व खून की कमी से वृद्धा समेत दो की मौत
बुखार व खून की कमी से वृद्धा समेत दो की मौत

जागरण संवाददाता, बांदा : बारिश के सीजन में जहां डायरिया जोर पकड़े है। वहीं बुखार भी लोगों की जान ले रहा है। बुखार व खून की कमी से वृद्धा समेत दो काल का निवाला बन गईं। डायरिया व बुखार पीड़ित गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जुलाई माह के दूसरे पखवाड़े में डायरिया का शहर से लेकर गांव तक प्रकोप देखने को मिला है। रोजाना डायरिया के नए गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अकेले जिला अस्पताल में डायरिया के 24 घंटे के अंदर 20 से ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं। मसलन हर घंटे करीब एक गंभीर मरीज के अस्पताल पहुंचने का औसत चल रहा है। इसी तरह बुखार के गंभीर मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मामूली पीड़ितों को जांच के बाद दवा देकर घर जाने की छुट्टी कर रहे हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम पैगंबरपुर निवासी चंद्रभान की 95 वर्षीय पत्नी गुलबिया की बुखार से सोमवार देरशाम हालत बिगड़ गई थी। स्वजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। इसी तरह तिदवारी क्षेत्र के ग्राम बेंदा निवासी सदल की 46 वर्षीय पत्नी कुषमा की 15 जुलाई से तबियत खराब थी। उसे बुखार के साथ खून की कमी थी। मंगलवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक विनीत सचान ने बताया कि मौसम को देखते हुए खाने-पीने में सावधानी रखने की जरूरत है। सफाई का विशेष ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी