जर्जर मार्ग से आजिज लोग उतरे सड़क पर, दिया धरना

संवाद सहयोगी अतर्रा तहसील क्षेत्र के ग्राम महुटा के बाशिदों ने जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 04:52 PM (IST)
जर्जर मार्ग से आजिज लोग उतरे सड़क पर, दिया धरना
जर्जर मार्ग से आजिज लोग उतरे सड़क पर, दिया धरना

संवाद सहयोगी अतर्रा : तहसील क्षेत्र के ग्राम महुटा के बाशिदों ने जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए दो सप्ताह का सड़क निर्माण का समय दिया। जर्जर मार्ग से आजिज लोगों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर पांच फरवरी से आमरण अनशन किया जाएगा।

चार हजार आबादी वाले गांव महुटा का संपर्क मार्ग नेशनल हाईवे से निकले ग्राम तुर्रा-पथरा से जुड़ा हुआ है। सन 1997 में लोक निर्माण विभाग ने ढाई किमी लंबे मार्ग का डामरीकरण किया था। विगत कई वर्षों से महुटा में बालू खदान के संचालन से इस मार्ग की स्थित खराब हो गई है। हालत यह है कि सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे व उखड़ी गिट्टियों के कारण आए दिन राहगीर मार्ग दुर्घटना में घायल होते हैं। ग्रामीणों ने उक्त मार्ग के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों, व जनपद के उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक पत्र भेज गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बद्री पांडेय के नेतृत्व में तीन सैकड़ा लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।धरने के दौरान दोपहर 12बजे ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।लगभग एक घण्टे बाद सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अतर्रा अखिलेश मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन रोड जाम किये लोग रोड निर्माण के लिखित आश्वासन की जिद पर अड़े रहे। पुलिस की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अतर्रा विजय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर संबंबंधित विभाग से वार्ता कर मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए तहसीलदार को शीघ्र निर्माण का ज्ञापन देते हुए दो सप्ताह में निर्माण न होने पर आगामी 05 फरवरी से बद्री पांडेय ने अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की चेतावनी दिया। इस दौरान राजा मनीष तिवारी,अंकित मिश्रा,सुमित, विद्यासागर, शिवकांत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी