बिना लाइसेंस मिलीं तीन दुकानें, कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता बांदा खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन ने मंगलवार को शहर के कई मेडिकल स्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:25 AM (IST)
बिना लाइसेंस मिलीं तीन दुकानें, कारण बताओ नोटिस
बिना लाइसेंस मिलीं तीन दुकानें, कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता, बांदा : खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन ने मंगलवार को शहर के कई मेडिकल स्टोरों में छापा मारा। इस दौरान तीन मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी दवाएं मिलीं। दुकानदार दवा बिक्री का लाइसेंस भी नहीं दिखा पाए। औषधि निरीक्षक ने इन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस दी है। सप्ताह भर में सही जवाब न देने पर सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।

ड्रग इंसपेक्टर श्रीकांत गुप्ता ने विभाग की टीम के साथ सुबह शहर में कोतवाली के सामने मंसूर मेडिकल स्टोर में छापा मारा। यहां करीब 4820 रुपये के अलग-अलग तरह के फिजिशियन नमूने मिले। इन्हें फार्म-16 पर सीज कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया जाएगा। दुकान पर थोक लाइसेंस पर फुटकर दवाओं की बिक्री व मरीजों का इलाज करते पाया गया। गंदगी भी मिली। वहीं मुन्नलाल एंड संस थोक दवा विक्रेता के यहां शेड्यूल एच-1 दवाइयों की बिक्री करते पाया गया। दुकानदार कागजात व लाइसेंस नहीं दिखा पाए। कैशमेमो भी अव्यवस्थित मिली। एविल, इंजेक्शन, आइसोप्रोपाइल एल्कोहल, बोराक एसिड, पोटैशियम परमैंगनेट, सोडियम क्लोराइड आदि के क्रय बीज भी नहीं दुकानदार दिखा पाया। कोतवाली रोड में ही भास्कर ब्रदर्स की दुकान में टीम ने औचक निरीक्षण किया। यहां दुकानदार दवाओं की बिक्री का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। फ्रिज के अंदर एक्सपायरी दवाएं मिलीं। कमरे के तापमान वाला इंजेक्शन ओराफेर-एस फ्रिज में रखा मिला। भूतल पर रखी दवाइयां अस्त-व्यस्त व गंदगी के बीच रखी मिलीं। औषधि निरीक्षक ने इन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दी है। सप्ताह भर में संतोषजनक जवाब न देने पर इन दुकानदारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर श्रीकांत गुप्ता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। मानक के विपरीत व बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री करते पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की छापेमारी से शहर के मेडिकल स्टोर में हड़कंप मचा रहा है। कई दुकानदार अपने शटर गिराकर भाग खड़े हुए।

chat bot
आपका साथी