पेयजल टंकी तीन माह से बनी शोपीस महिलाओं ने डाला ताला

संवाद सहयोगी पैलानी जल संस्थान की टंकी से तीन माह से पेयजल सप्लाई ठप होने पर उपभोक्ताओं मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 11:56 PM (IST)
पेयजल टंकी तीन माह से बनी शोपीस महिलाओं ने डाला ताला
पेयजल टंकी तीन माह से बनी शोपीस महिलाओं ने डाला ताला

संवाद सहयोगी पैलानी : जल संस्थान की टंकी से तीन माह से पेयजल सप्लाई ठप होने पर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। महिलाओं ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर ताला जड़ दिया।

पैलानी तहसील के गडरिया गांव में तीन माह से जल संस्थान की टंकी से जलापूर्ति ठप ने होने से गुस्साई महिलाओं ने संस्थान के गेट में ताला डाल दिया। संस्थान की कार्यशैली के विरुद्ध नारेबाजी की। महिला संगठन की उमा देवी, प्रभा देवी, अहिल्या, अनसुइया समेत एक दर्जन महिलाओं ने जल संस्थान की टंकी से 3 मार्च से जलापूर्ति ठप होने की बात कही। परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह टंकी सन 1980-82 में निर्मित हुई थी। वर्ष 2013 से जलापूर्ति गडरिया गांव में की जा रही है। बीते 3 माह से आपूर्ति न होने से यहां लोग पानी की त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। वही गडरिया गांव के अधिवक्ता हनुमानदास तिवारी ने बताया कि इस संस्थान में पवन कुमार सिंह व चुन्नू प्रजापति ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है। अधिकारियों की लापरवाही से यहां पानी की सप्लाई नही हो रही। जिला मुख्यालय तक में प्रार्थनापत्र दिया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। महिलाओं ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी