ओवरलोड ट्रक पास कराने वाले कानपुर व छतरपुर के तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बांदा अधिकारियों की लोकेशन पर नजर रख ओवरलोड मौरंग भरे वाहन पास क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 05:07 AM (IST)
ओवरलोड ट्रक पास कराने वाले कानपुर व छतरपुर के तीन गिरफ्तार
ओवरलोड ट्रक पास कराने वाले कानपुर व छतरपुर के तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बांदा : अधिकारियों की लोकेशन पर नजर रख ओवरलोड मौरंग भरे वाहन पास कराने वाले गिरोह पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। ऐसे ही लोकेशन माफिया के कानपुर व छतरपुर के तीन गुर्गों को संयुक्त टीम ने दबोच लिया। दो स्कार्पियो व एक कार समेत पांच ओवरलोड ट्रक सीज किए गए हैं।

झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे महोबा रोड पर छतरपुर मध्यप्रदेश की मौरंग खदानों से आने वाले ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाले दूर दराज के तक्के (लोकेशन माफिया) नजर रखते हैं। कारों में सवार होकर ओवरलोड मौरंग भरे ट्रकों के आगे चलकर पास कराते हैं। शनिवार रात खनिज अधिकारी सुभाष सिंह, एसडीएम सदर सुधीर कुमार, सीओ सिटी आलोक मिश्रा व मटौंध थाने की पुलिस टीम ने हाईवे पर जांच की। पांच ओवरलोड मौरंग भरे ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया। वाहन पास कराने वाले आल्टो कार में सवार एमपी के छतरपुर जिले के ग्राम बदौरकला निवासी अमित चतुर्वेंदी व स्कार्पियो सवार कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी शिवकरन सिंह व अखिलेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया। सभी पर सरकारी कार्य में बाधा व ओवरलोड वाहन पास कराने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना निरीक्षक रामेंद्र तिवारी ने बताया कि खनिज अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। स्कार्पियो छोड़कर भागने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।

------------------------

लखनऊ नंबर की गाड़ी छोड़ भागे दो गुर्गे

कार्रवाई की भनक लगते ही लखनऊ की नंबर प्लेट लगी सफेद रंग की स्कार्पियो छोड़कर दो आरोपित फरार हो गए। संयुक्त टीम ने उसे भी कब्जे में लेकर थाने की सुपुर्दगी में दिया है।

chat bot
आपका साथी