बांदा में कार्रवाई तक रहती व्यवस्था, नहीं दिखती जागरूकता
जागरण संवाददाता बांदा यातायात के नियमों का पालने करने के लिए सभी का जागरूक होना अनिवार्य
जागरण संवाददाता बांदा : यातायात के नियमों का पालने करने के लिए सभी का जागरूक होना अनिवार्य है। लोगों को इसकी जानकारी हो सके इसकी जिम्मेदारी भी विभाग के अधिकारियों को दी गई है। निर्देश हैं कि समय-समय पर चौराहों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को नियमों की जानकारी दी जाए। सभी को संकेतों की जानकारी होने के साथ ही बताया जाए कि इन नियमों का पालने करने से न सिर्फ उनकी जान बच सकती है बल्कि उनके अपने भी हादसे का शिकार होने से बच सकते हैं लेकिन बांदा जनपद में यातायात माह को छोड़ दिया जाए तो साल भर एक भी कैंप जागरूकता को लेकर नहीं लगाए जाते।
--------------------
आरटीओ ऑफिस को छोड़कर नहीं दिखते संकेतक
लोगों को संकेतकों की जानकारी देने व नियमों का पालने कराने के लिए संकेतक का प्रयोग होता है लेकिन किस संकेतक के क्या मायने होते हैं इसकी जानकारी सिर्फ आरटीओ आफिस में लगी होल्डिग्स पर ही दिखाई देती है। इसके अलावा शहर में इसकी जानकारी देने के लिए कोई भी होल्डिंग्स नहीं। शहर की सड़कों पर भी संकेतक मिल जाएं तो मानों आप खुश किस्मत हैं।
------------------------
शहर में होना चाहिए एक यातायात पार्क
मेट्रो सिटी में बच्चों को यातायात की जानकारी मिल सके इसके लिए यातायात पार्क में संकेतकों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाता है। लेकिन बांदा जनपद में एक भी ऐसा पार्क नहीं जहां यातायात के नियमों की जानकारी मिल सके।
------------------------
अफसरों का दावा, दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था
बांदा: यातायात विभाग में ट्रैफिक सिपाहियों की कमी को देखते हुए करीब 50 होमगार्डों को चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए लगाए गए हैं। इन होमगार्डों को वाहनों के आवागमन को सुगम संचालन करने के लिए विशेष प्रशिक्षण यातायात सीओ ने दिया है।
--------------
वाहन चालक है कि मानते नहीं
शहर में स्थित जजी चौराहा एवं पीलीकोठी चौराहों पर संकेतात्मक चिन्हों को विभाग कि ओर से लगाया है। लेकिन वर्तमान समय में लोग इन चिन्हों के निर्देश का पालन करते नहीं दिखाई पड़ते है। भीड़-भाड़ वाले चौराहों से गुजरने के लिए वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश संकेतात्मक चिह्नित के द्वारा दिया गया कि वाहन कि गति 30 पर ही रखें लेकिन उसके बावजूद लोग है कि मानते नहीं रफ्तार से वाहनों को लेकर गुजरते जरा भी गुरेज नहीं करते हैं।
-------------
------------
शहर कि यातायात व्यवस्था में सुधार के कार्य किये जा रहे है। आने वाले समय में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार कर जल्द ही व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा। -आलोक मिश्रा, सीओ सिटी यातायात