गांवों की सरकार खुली बैठकों में तय करेगी विकास का खाका

जागरण संवाददाता बांदा गांवों की नई सरकार के करीब चार माह बीतने को है। पूरे एक साल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 05:56 PM (IST)
गांवों की सरकार खुली बैठकों में तय करेगी विकास का खाका
गांवों की सरकार खुली बैठकों में तय करेगी विकास का खाका

जागरण संवाददाता, बांदा: गांवों की नई सरकार के करीब चार माह बीतने को है। पूरे एक साल के विकास का प्लान पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों में बनाया जाएगा। दो अक्टूबर से जन योजना अभियान की शुरुआत हो जाएगी जो अगले साल यानि 31 जनवरी तक चलेगा।

शासन ने जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना), बीपीडीपी (ब्लाक पंचायत विकास योजना) व डीपीडीपी (जिला पंचायत विकास योजना) तैयार करने के दिशा- निर्देश जारी किए हैं। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खंड विकास अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की नियोजन प्रकिया प्रारंभ करते हुए सामाजिक एवं आर्थिक विकास के मद्देनजर 11वीं अनुसूची में उल्लखित 29 विषयों को शामिल कर ग्राम पंचायतें जीपीडीपी, क्षेत्र पंचायत वीपीडीपी व जिला पंचायत डीपीडीपी तैयार करेंगी। इसके लिए शासन की ओर से कई बिदु निर्धारित किए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति में दो अक्टूबर से 31 के मध्य होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में अनिवार्य होनी चाहिए। ताकि ग्राम पंचायतों की आवश्यकताओं एवं समस्याओं का आंकलन किया जा सके। इसके आंकलन के लिए पिछले वर्ष मिशन अंत्योदय के तहत एकत्र किए गए प्रत्येक ग्राम पंचायत की संरचनात्मक, आर्थिक एवं मानव विकास के सूचकांकों के तहत पाए गए क्रिटकल गैप के आधार पर वार्षिक कार्य योजना बनाकर उसका ग्राम सभा में अनुमोदन करा लिया जाए। क्षेत्र एवं जिला पंचायत के लिए भी बिदु तय हुए हैं। इन दोनों के परियोजना गत प्रस्ताव जिन्हें योजना में शामिल किया जाना है, निर्धारित प्रपत्र पर तैयार किए जाएंगे। इनके लिए सात बिदु निर्धारित हुए हैं। जिला स्तर पर जन योजना अभियान के आयोजन के अलावा ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां निश्चित करते हुए ग्रामपंचायत वार पर्यवेक्षणीय अधिकारी तैनात किए गए हैं।

---------------------

क्षेत्र व जिला पंचायत के लिए तय बिदु

-विकासात्मक आवश्यकताओं पर केंद्रित योजना

-दो से अधिक ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों को लाभ पहुंचाने वाले कार्य

-सामाजिक विषयों से संबंधित गतिविधियों की कार्ययोजना

-स्त्री-पुरुष की समानता के प्रति जिम्मेदार योजना

-सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित योजना

-जिला तथा क्षेत्र पंचायतों को सौंपे गए ढांचे का विकास व रख-रखाव

------------------

ई-पोर्टल पर अपलोड होगी कार्ययोजना

बांदा : ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना का अनुमोदन के बाद उसे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि खुली बैठकें आयोजित कराकर ई-ग्राम स्वराज वेबसाइट पर इसे अपलोड करा दिया जाए।

------------------

-पंचायतों की कार्ययोजना तैयार करने को खुली बैठकें आयोजित कराई जाएंगी। बैठकों के आयोजनों का कार्यक्रम जिलाधिकारी ने जारी करते हुए पर्यवेक्षणीय अधिकारी तैनात कर दिए हैं।

-सर्वेश कुमार पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, बांदा

chat bot
आपका साथी